Email subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Monday, March 23, 2020

BREAKING : # Corona को लेकर झारखंड भी 31 मार्च तक # LOCK _ DOWN LOCKDOWN


BREAKING : # Corona को लेकर झारखंड भी 31 मार्च तक # LOCK _ DOWN LOCKDOWN रांची : कोरोना जहां पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है 



रांची : कोरोना जहां पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है . वहीं भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं . केंद्र सरकार ने पूरे देश के 75 जिलों को लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है . वहीं एहतियात के तौर पर झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है .
लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और परिवहन सेवाओं समेत सारी चीजें बंद रहेगी . सीएम आवास पर हुई आपात बैठक में उक्त निर्णय लिया गया . वहीं अधिकारियों कर्मचारियों को हेडक्वार्टर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है . साथ ही कहा गया है कि जरुरत के अनुसार उन्हें दफ्तर आना होगा . वहीं बिहार में कोरोना से एक मरीज की मौत और दो पॉजीटिव पाये जाने के बाद बिहार में हड़कंप मचा हुआ है . बिहार सरकार ने भी एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है .
 _ _ _ में सभी राज्यों के मुख्य सचिव , कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद थे . राज्य सरकार इस बारे में आदेश जारी करेगी . हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल , दवा दुकानें चलती रहेंगी . लॉक डाउन की सूची में राज्य सरकारें अपनी ओर से भी नए जिले भी शामिल कर सकती हैं . सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद इस महामारी का प्रकोप देखते हुए रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है . मध्यप्रदेश में भोपाल , जबलपुर , नरसिंहपुर , बालाघाट , सिवनी , रीवा , बैतूल , छिंदवाड़ा और ग्वालियर को लॉकडाउन कर दिया गया है .


भोपाल में एक महिला को संक्रमित पाया गया है . पंजाब और चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं . केंद्र सरकार



वहीं केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों को लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है . 75 जिलों के लिए लॉकडाउन राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए . ये 75 वो जिले हैं , जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं , अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है . इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है . ये फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया .

No comments:

Post a Comment

कोरोना का टीका कब तक बनेगा ? जानिये पूरा सच !

कोरोना का टीका कब तक बनेगा ? जानिये पूरा सच ! बढ़िया खबर! कारोना वायरस वैक्सीन तैयार। इंजेक्शन के बाद 3 घंटे के भीतर रोगी को ठीक कर...